× Close × Close

Physics GK : 1000+ important questions and answers [MCQ]

Q.451 एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है। निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

  1. प्रकाश की दीप्ति रेजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है।
  2. दोनों बल्ब में रेजिस्टेन्स समान है
  3. अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
  4. कम प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
Correct Answer : अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है

Q.452 फ्लूरोसेंट लैम्प में चैक () का प्रयोजन क्या है ?

  1. करंट के प्रवाह को कम करना
  2. करंट के प्रवाह को बढ़ाना
  3. प्रतिरोधिता को कम करना
  4. वोल्टेज को क्षणिक कम करना
Correct Answer : प्रतिरोधिता को कम करना

Q.453 चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है ?

  1. तापमान
  2. दाब
  3. अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र
  4. दैघ्र्य
Correct Answer : दाब

Q.454 यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं ?

  1. अतिचालक
  2. अर्द्धचालक
  3. चालक
  4. रोधी
Correct Answer : अतिचालक

Q.455 यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध-

  1. बढ़ता है
  2. घटता है
  3. स्थिर रहता है
  4. इनमें सभी
Correct Answer : बढ़ता है

Q.456 विद्युत् मरकरी लैम्प में रहता है-

  1. कम दाब पर पारा
  2. अधिक दाब पर पारा
  3. नियाॅन और पारा
  4. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : कम दाब पर पारा

Q.457 बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है-

  1. एम्प्लीफायर
  2. रेगुलेटर
  3. स्विच
  4. रेक्टिफायर
Correct Answer : रेगुलेटर

Q.458 MCB जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता है, काम करता है-

  1. धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
  2. धारा के विद्युत लेपन प्रभाव पर
  3. धारा के रासायनिक प्रभाव पर
  4. धारा के तापन प्रभाव पर
Correct Answer : धारा के तापन प्रभाव पर

Q.459 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है ?

  1. 1 जूल
  2. 1 जूल/कूलाॅम
  3. 1 न्यूटन/कूलाॅम
  4. 1 जूल/न्यूटन
Correct Answer : 1 जूल/कूलाॅम

Q.460 डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम है-

  1. उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना
  2. निम्न वोल्टेज को उच्च मे परिवर्तित करना
  3. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
  4. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
Correct Answer : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना

Q.461 एक धारावाही चालक संबंधित है-

  1. चुम्बकीय क्षेत्र से
  2. विद्युत क्षेत्र से
  3. विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से
  4. स्थिर वैद्युत क्षेत्र से
Correct Answer : विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से

Q.462 कौन-सा उपकरण विद्युत प्रतिरोध का मापता है ?

  1. एमीटर
  2. पोटेंशियोमीटर
  3. वोल्टामीटर
  4. ओह्म मीटर
Correct Answer : ओह्म मीटर

Q.463 स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है ?

  1. ढलवां लोहा
  2. पिटवां लोहा
  3. कंच्चा लोहा
  4. इस्पात
Correct Answer : इस्पात

Q.464 मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है ?

  1. उत्तर-पश्चिम दिशा
  2. उत्तर दक्षिण दिशा
  3. उत्तर-पूर्व दिशा
  4. दक्षिण-पश्चिम दिशा
Correct Answer : उत्तर दक्षिण दिशा

Q.465 चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है ?

  1. चुम्बकीय उत्तर
  2. चुम्बकीय दक्षिण
  3. चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
  4. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण

Q.466 एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है-

  1. पूर्व-उत्तर दिशा में
  2. उत्तर-पश्चिम दिशा में
  3. उत्तर-दक्षिण दिशा में
  4. दक्षिण-पश्चिम दिशा में
Correct Answer : उत्तर-दक्षिण दिशा में

Q.467 निम्नलिखित में कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?

  1. लौह
  2. हाइड्रोजन
  3. आॅक्सीजन
  4. नाइट्रोजन
Correct Answer : आॅक्सीजन

Q.468 निम्न में से कौन विद्युत् अचुम्बकीय है ?

  1. निकिल
  2. कोबाल्ट
  3. क्रोमियम
  4. तांबा
Correct Answer : तांबा

Q.469 निम्न में से कौन प्रति चुम्ब्कीय () है ?

  1. लोहा
  2. बिस्मथ
  3. निकिल
  4. कोबाल्ट
Correct Answer : बिस्मथ

Q.470 विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-

  1. हेनरी द्वारा
  2. ओरस्टेड द्वारा
  3. फैराडे द्वारा
  4. वोल्टा द्वारा
Correct Answer : ओरस्टेड द्वारा

Q.471 मुक्त रूप से लटकी चुम्ब्कीय सूई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है-

  1. 200 का
  2. 160 का
  3. 180 का
  4. 150 का
Correct Answer : 180 का

Q.472 एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है-

  1. उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
  2. उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर
  3. पूर्व-पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम
  4. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण

Q.473 फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में होता है, उसका-

  1. चुम्बकन की घनता
  2. ग्रहणशीलता
  3. सम्बन्धित व्याप्तता
  4. पारगम्यता
Correct Answer : पारगम्यता

Q.474 फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम में कौन-सी अंगुली वर्तमान की दिशा दिखाती है ?

  1. तर्जनी
  2. बीच की अंगुली
  3. अंगूठा
  4. अनामिका
Correct Answer : बीच की अंगुली

Q.475 ट्राॅन्सफार्मर क्या है ?

  1. DC को AC में परिवर्तित करता है।
  2. AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
  3. AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
  4. वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
Correct Answer : AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।

Q.476 यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा धु्रव कहलाता है-

  1. अतिरिक्त धु्रव
  2. यादृच्छिक ध्रुव
  3. दोषपूर्ण धु्रव
  4. परिणामी धु्रव
Correct Answer : परिणामी धु्रव

Q.477 पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्तृत होता है ?

  1. पूर्व से पश्चिम
  2. पश्चिम से पूर्व
  3. उत्तर से दक्षिण
  4. दक्षिण से उत्तर
Correct Answer : दक्षिण से उत्तर

Q.478 चुम्बक निम्नलिखित गृह उपकरणों में से किसका अत्यावश्यक भाग है ?

  1. बुलाने की घण्टी
  2. पंखा
  3. धुलाई मशीन
  4. उपर्युक्त सभी
Correct Answer : उपर्युक्त सभी

Q.479 एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिए-

  1. अभिसारी
  2. अपसारी
  3. एक-दूसरे के समांतर
  4. प्रतिच्छेद
Correct Answer : एक-दूसरे के समांतर

Q.480 दिकसूचक का प्रयोग किसका पता लगाने के लिए नहीं किया जा सकता ?

  1. चुम्बकीय उत्तर-दक्षिण दिशा
  2. चुम्बक की धु्रवता
  3. चुम्बक की शक्ति
  4. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
Correct Answer : चुम्बक की शक्ति



Computer GK

General Knowledge(gk) related to computers in Hindi and English : कंप्यूटर से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Computer GK

History GK

General Knowledge(gk) related to history in Hindi and English : इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn History GK

Physics GK

General Knowledge(gk) related to physics in Hindi and English : भौतिकी से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Physics GK

Chemistry GK

General Knowledge(gk) related to chemistry in Hindi and English : रसायन विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Chemistry GK

Biology GK

General Knowledge(gk) related to biology in Hindi and English : जीव विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Biology GK

Geography GK

General Knowledge(gk) related to geography in Hindi and English : भूगोल से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Geography GK

Polity GK

General Knowledge(gk) related to polity in Hindi and English : राजनीति से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Polity GK

Economics GK

General Knowledge(gk) related to economics in Hindi and English : अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी में
Learn Economics GK

Some Good Stuff


Geography Gk