Q.451 एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है। निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
- प्रकाश की दीप्ति रेजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है।
- दोनों बल्ब में रेजिस्टेन्स समान है
- अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
- कम प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
Correct Answer : अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
Q.452 फ्लूरोसेंट लैम्प में चैक () का प्रयोजन क्या है ?
- करंट के प्रवाह को कम करना
- करंट के प्रवाह को बढ़ाना
- प्रतिरोधिता को कम करना
- वोल्टेज को क्षणिक कम करना
Correct Answer : प्रतिरोधिता को कम करना
Q.453 चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है ?
- तापमान
- दाब
- अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र
- दैघ्र्य
Correct Answer : दाब
Q.454 यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं ?
- अतिचालक
- अर्द्धचालक
- चालक
- रोधी
Correct Answer : अतिचालक
Q.455 यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध-
- बढ़ता है
- घटता है
- स्थिर रहता है
- इनमें सभी
Correct Answer : बढ़ता है
Q.456 विद्युत् मरकरी लैम्प में रहता है-
- कम दाब पर पारा
- अधिक दाब पर पारा
- नियाॅन और पारा
- इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : कम दाब पर पारा
Q.457 बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है-
- एम्प्लीफायर
- रेगुलेटर
- स्विच
- रेक्टिफायर
Correct Answer : रेगुलेटर
Q.458 MCB जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता है, काम करता है-
- धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
- धारा के विद्युत लेपन प्रभाव पर
- धारा के रासायनिक प्रभाव पर
- धारा के तापन प्रभाव पर
Correct Answer : धारा के तापन प्रभाव पर
Q.459 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है ?
- 1 जूल
- 1 जूल/कूलाॅम
- 1 न्यूटन/कूलाॅम
- 1 जूल/न्यूटन
Correct Answer : 1 जूल/कूलाॅम
Q.460 डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम है-
- उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना
- निम्न वोल्टेज को उच्च मे परिवर्तित करना
- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
Correct Answer : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
Q.461 एक धारावाही चालक संबंधित है-
- चुम्बकीय क्षेत्र से
- विद्युत क्षेत्र से
- विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से
- स्थिर वैद्युत क्षेत्र से
Correct Answer : विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से
Q.462 कौन-सा उपकरण विद्युत प्रतिरोध का मापता है ?
- एमीटर
- पोटेंशियोमीटर
- वोल्टामीटर
- ओह्म मीटर
Correct Answer : ओह्म मीटर
Q.463 स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है ?
- ढलवां लोहा
- पिटवां लोहा
- कंच्चा लोहा
- इस्पात
Correct Answer : इस्पात
Q.464 मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है ?
- उत्तर-पश्चिम दिशा
- उत्तर दक्षिण दिशा
- उत्तर-पूर्व दिशा
- दक्षिण-पश्चिम दिशा
Correct Answer : उत्तर दक्षिण दिशा
Q.465 चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है ?
- चुम्बकीय उत्तर
- चुम्बकीय दक्षिण
- चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
- इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
Q.466 एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है-
- पूर्व-उत्तर दिशा में
- उत्तर-पश्चिम दिशा में
- उत्तर-दक्षिण दिशा में
- दक्षिण-पश्चिम दिशा में
Correct Answer : उत्तर-दक्षिण दिशा में
Q.467 निम्नलिखित में कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
- लौह
- हाइड्रोजन
- आॅक्सीजन
- नाइट्रोजन
Correct Answer : आॅक्सीजन
Q.468 निम्न में से कौन विद्युत् अचुम्बकीय है ?
- निकिल
- कोबाल्ट
- क्रोमियम
- तांबा
Correct Answer : तांबा
Q.469 निम्न में से कौन प्रति चुम्ब्कीय () है ?
- लोहा
- बिस्मथ
- निकिल
- कोबाल्ट
Correct Answer : बिस्मथ
Q.470 विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-
- हेनरी द्वारा
- ओरस्टेड द्वारा
- फैराडे द्वारा
- वोल्टा द्वारा
Correct Answer : ओरस्टेड द्वारा
Q.471 मुक्त रूप से लटकी चुम्ब्कीय सूई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है-
- 200 का
- 160 का
- 180 का
- 150 का
Correct Answer : 180 का
Q.472 एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है-
- उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
- उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर
- पूर्व-पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम
- इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
Q.473 फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में होता है, उसका-
- चुम्बकन की घनता
- ग्रहणशीलता
- सम्बन्धित व्याप्तता
- पारगम्यता
Correct Answer : पारगम्यता
Q.474 फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम में कौन-सी अंगुली वर्तमान की दिशा दिखाती है ?
- तर्जनी
- बीच की अंगुली
- अंगूठा
- अनामिका
Correct Answer : बीच की अंगुली
Q.475 ट्राॅन्सफार्मर क्या है ?
- DC को AC में परिवर्तित करता है।
- AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
- AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
- वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
Correct Answer : AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
Q.476 यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा धु्रव कहलाता है-
- अतिरिक्त धु्रव
- यादृच्छिक ध्रुव
- दोषपूर्ण धु्रव
- परिणामी धु्रव
Correct Answer : परिणामी धु्रव
Q.477 पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्तृत होता है ?
- पूर्व से पश्चिम
- पश्चिम से पूर्व
- उत्तर से दक्षिण
- दक्षिण से उत्तर
Correct Answer : दक्षिण से उत्तर
Q.478 चुम्बक निम्नलिखित गृह उपकरणों में से किसका अत्यावश्यक भाग है ?
- बुलाने की घण्टी
- पंखा
- धुलाई मशीन
- उपर्युक्त सभी
Correct Answer : उपर्युक्त सभी
Q.479 एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिए-
- अभिसारी
- अपसारी
- एक-दूसरे के समांतर
- प्रतिच्छेद
Correct Answer : एक-दूसरे के समांतर
Q.480 दिकसूचक का प्रयोग किसका पता लगाने के लिए नहीं किया जा सकता ?
- चुम्बकीय उत्तर-दक्षिण दिशा
- चुम्बक की धु्रवता
- चुम्बक की शक्ति
- चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
Correct Answer : चुम्बक की शक्ति