Q.421 घरेलु विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है, जिसका-
- प्रतिरोध कम हो
- गलनांक कम हो
- विशिष्ट घनत्व कम हो
- चालकत्व कम हो
Correct Answer : गलनांक कम हो
Q.422 एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है ?
- न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
- उच्च प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
- उच्च प्रतिरोधकता तथा निम्न गलनांक
- न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक
Correct Answer : उच्च प्रतिरोधकता तथा निम्न गलनांक
Q.423 बिजली सप्लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगाा हुआ होता है। बिजली के फ्यूज के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
- यह मेन्स स्विच के साथ समानान्तर में संयोजित होता है।
- यह मुख्यतः सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है।
- इसका गलनांक निम्न होता है।
- इसका प्रतिरोध अति उच्च होता है।
Correct Answer : इसका गलनांक निम्न होता है।
Q.424 एक विद्युत् सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है-
- संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिये
- वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
- सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् धारा को रोकने के लिए
- विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए
Correct Answer : सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् धारा को रोकने के लिए
Q.425 फ्यूज () का सिद्धान्त है-
- विद्युत् का रासायनिक प्रभाव
- विद्युत् का यांत्रिक प्रभाव
- विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
- विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव
Correct Answer : विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
Q.426 सामान्यतः प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार बनायी जाती है-
- टिन और निकिल की मिश्रधातु से
- लेड और लोहे की मिश्रधातु से
- निकिल और लेड की मिश्रधातु से
- टिन और लेड की मिश्रधातु से
Correct Answer : टिन और लेड की मिश्रधातु से
Q.427 एक बिजली के फ्यूज तार () में सामान्य अनुप्रयोगों के लिए निम्नलिखित में से कौन से गुण समूह का होना आवश्यक है ?
- मोटा तार, उच्च गलनांक की मिश्रधातु, कम लम्बाई
- मोटा तार, निम्न गलंनाक की मिश्रधातु, अधिक लम्बाई
- कम लम्बाई, निम्न गलंनाक की मिश्रधातु, पतला तार
- अधिक लम्बाई, निम्न गलनांक की मिश्रधातु, पतला तार
Correct Answer : कम लम्बाई, निम्न गलंनाक की मिश्रधातु, पतला तार
Q.428 बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
- काॅपर
- आयरन
- लेड
- टंगस्टन
Correct Answer : टंगस्टन
Q.429 विद्युत बल्ब के तन्तु के निर्माण में टंगस्टन का प्रयोग होता है, क्योंकि इसका
- उच्च विशिष्ट प्रतिरोध होता है
- निम्न विशिष्ट प्रतिरोध होता है
- उच्च प्रकाश उत्सर्जन क्षमता होती है
- उच्च गलनांक होता है
Correct Answer : उच्च गलनांक होता है
Q.430 100 वाट वाले एक विद्युत लैम्प का एक दिन में 10 घंटे का प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है ?
- 1 यूनिट
- 0.1 यूनिट
- 10 यूनिट
- 100 यूनिट
Correct Answer : 1 यूनिट
Q.431 एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो 5 रू0 प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा –
- 5 रू
- 10 रू
- 25 रू
- 50 रू
Correct Answer : 5 रू
Q.432 किलोवाट-घंटा किसकी इकाई है ?
- विभवान्तर
- विद्युत शक्ति
- विद्युत ऊर्जा
- विद्युत विभव
Correct Answer : विद्युत ऊर्जा
Q.433 एक विद्युत बल्ब जो 100 वाट का है, एक दिन में 10 घंटे उपयोग में लाया जाता है। 30 दिन में कितने यूनिट ऊर्जा व्यय होगी ?
- 1
- 10
- 30
- 300
Correct Answer : 30
Q.434 तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?
- ग्राहम बेल
- लाॅर्ड लिस्टर
- बेंजामिन फ्रेंकलिन
- आइन्स्टीन
Correct Answer : बेंजामिन फ्रेंकलिन
Q.435 निम्नलिखित अधातुओं में कौन-सा एक विद्युत् का मन्द चालक नहीं है ?
- सल्फर
- सिलीनियम
- ब्रोमीन
- फाॅस्फोरस
Correct Answer : सिलीनियम
Q.436 शुष्क सेल () में निम्नलिखित में से किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है ?
- अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
- सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड
- मैगनीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
- अमोनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड
Correct Answer : अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
Q.437 सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है ?
- 220 T
- 273 T
- 6500 T
- 9000 T
Correct Answer : 6500 T
Q.438 जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों का एक-दूसरे के साथ क्रमवार जोड़़ा जाता है, तो वे ………… जुड़े होते हैं।
- श्रेणी क्रम में
- समानान्तर क्रम मंे
- सीधे
- लाइन में
Correct Answer : श्रेणी क्रम में
Q.439 विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग किया जाता है ?
- यूरेनियम
- ऐल्युमीनियम
- ताँबा
- लोहा
Correct Answer : यूरेनियम
Q.440 माइका ()………… है-
- ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक
- ऊष्मा और विद्युत् दोनों का चालक
- ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत् का चालक
- ऊष्मा का चालक तथा विद्युत् का कुचालक
Correct Answer : ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक
Q.441 भौतिकी का कौन-सा नियम यह बताता है कि जब दो विद्युत् आवेशो के बीच दूरी दोगुनी हो जाती है, तो उनके बीच बल उनके पूर्व मान से एक-चैथाई तक कम हो जाता है ?
- कूलाॅम का नियम
- पास्कल का नियम
- स्टीफन का नियम
- हुक का नियम
Correct Answer : कूलाॅम का नियम
Q.442 ऐम्पियर क्या मापने की इकाई है ?
- वोल्टेज
- विद्युत् धारा
- प्रतिरोध
- पावर
Correct Answer : विद्युत् धारा
Q.443 एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
- थर्मोपाइल
- सौर सेल
- डायनेमो
- लधु नाभिकीय रिएक्टर
Correct Answer : सौर सेल
Q.444 विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलनेे की युक्ति है-
- डायनेमो
- ट्रान्सफाॅर्मर
- विद्युत् मोटर
- इन्डक्टर
Correct Answer : विद्युत् मोटर
Q.445 रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है-
- इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
- प्रकाश संश्लेषण द्वारा
- श्वसन द्वारा
- उत्स्वेदन द्वारा
Correct Answer : इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
Q.446 एक बैटरी……….ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
- ताप
- यांत्रिक
- रासायनिक
- प्रकाश
Correct Answer : रासायनिक
Q.448 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं।
- इनवर्टर
- रेक्टीफायर
- ट्रान्स्फार्मर
- ट्रान्समीटर
Correct Answer : रेक्टीफायर
Q.449 प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है-
- सोडियम आॅक्साइड तथा आर्गन
- सोडियम वाष्प तथा आॅर्गन
- पारा वाष्प तथा आॅर्गन
- मरक्यूरिक आॅक्साइड तथा नियोन
Correct Answer : पारा वाष्प तथा आॅर्गन
Q.450 तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए-
- आधार सिरे से
- सजीव सिरे से
- उदासीन सिर से
- किसी भी सिरे से
Correct Answer : आधार सिरे से